गणिवर्य श्री मणिरत्नसागर जी हिन्दू आध्यात्मिक मेले में
![]() |
मणिरत्नसागर जी हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले को संबोधित करते हुए |
परम पूज्य स्वर्गीय आचार्य श्रीमज्जिन महोदयसागर सूरीश्वर जी महाराज साहब के पट्ट शिष्य एवं खरतर गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्रीमज्जिन मणिप्रभसागर सूरीश्वर जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य श्री मणिरत्नसागर जी महाराज साहब ने जैन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में हिन्दू अध्यात्मिल एवं सेवा मेले के उद्घाटन के अवसर पर कल २३ सितंबर को जयपुर में अपनी निश्रा प्रदान की. ओसवाल परिषद्, जयपुर के मंत्री श्री ज्योति कोठारी गणिवर्य श्री को मंच तक ले पधारे.
![]() |
मणिरत्नसागर जी, दैनिक भास्कर, २४ सितंब, २०१६ |
समारोह में राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं सनातन धर्म के कई विशिष्ट संत गांव की उपस्थिति सभा का गौरव बढा रही थी. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी, स्वामी मधुपंडित दास जी (अक्षय पात्र के संस्थापक), संवित सोमगिरि जी आदि संतों ने भी अपने प्रवचन से लोगों को लाभान्वित किया।
Vardhaman Infotech
A leading IT company in Jaipur
Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
No comments:
Post a Comment