दर्शन कोठारी, के एल जैन एवं विपिन चन्द्र शर्मा छात्रों के साथ |
वर्धमान इंफोटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन कोठारी ने बताया की यह कार्यक्रम मेगा डिजिटल प्रोजेक्ट क्योरसिटी के साथ मिल कर किया जा रहा है. इस डिजिटल प्रोजेक्ट में ६ लाख चिकित्सकों का डेटा तैयार किया जा रहा है और उसे मरीजों के लिए उपलव्ध कराया जायेगा। क्योरसिटी के नीरज ने क्योरसिटी मेगा प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा की किस तरह से इसका काम चल रहा है. उन्होंने दर्शन कोठारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की उनके तकनीकी एवं व्यापारिक ज्ञान की वजह से ही इस प्रोजेक्ट में गति आई है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के मानद सचिव श्री के एल जैन ने कहा की सफल उद्यमी एवं प्रवन्धक बनने के लिए विनम्र व समर्पित रहना एवं सदा पोसिटिव सोच रखना अति आवश्यक है. क्योरसिटी के मार्केटिंग अधिकारी दिवस कायथ ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया एवं अंत में श्री ज्योति कोठारी ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment