Varshi Tap Parna of Mrs. Meena Surana on Akha Teej
श्रीमती मीना सुराना, धर्मपत्नी श्री पुष्पेन्द्र सुराना पिछले दो वर्षों से वर्षी तप की आराधना कर रहीं हैं. वे एक धर्मनिष्ठ महिला हैं एवं सतत तपस्या करती रहती हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने अट्ठाई, मासक्षमन अदि अनेक तपस्याएँ की है एवं वर्धमान की ओली भी करती रहती हैं. जैन धर्म में वर्षी तप का विशेष महत्व है. मीना जी जयपुर के प्रसिद्द भूरामल राजमल सुराना परिवार की बहु एवं हीराभाई चौधरी की बेटी हैं. उनका पारना आखा तीज को होगा.
उनके पारने के उपलक्ष्य में सुराना परिवार द्वारा दिनांक २३ अप्रैल, २०१२ को जयपुर के विद्याश्रम ऑडिटोरियम में एक भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है. मुंबई की प्रसिद्ध गायिका शीला सेठिया इस भक्ति संध्या में अपना सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगी. पारने के उपलक्ष्य में २४ अप्रैल को स्थानीय देराउर दादाबाड़ी में नावानू प्रकारी पूजा एवं साधर्मी वात्सल्य रखा गया है.
श्रीमती मीना सुराना के वर्षी तप के उपलक्ष्य में इस वर्ष सांगानेर के प्राचीन रिषभ देव स्वामी के मंदिर में चैत्री पूर्णिमा के अवसर पर भी सुराना परिवार की और से सिद्धाचल जी की पूजा एवं एवं साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया था.
Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
श्रीमती मीना सुराना, धर्मपत्नी श्री पुष्पेन्द्र सुराना पिछले दो वर्षों से वर्षी तप की आराधना कर रहीं हैं. वे एक धर्मनिष्ठ महिला हैं एवं सतत तपस्या करती रहती हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने अट्ठाई, मासक्षमन अदि अनेक तपस्याएँ की है एवं वर्धमान की ओली भी करती रहती हैं. जैन धर्म में वर्षी तप का विशेष महत्व है. मीना जी जयपुर के प्रसिद्द भूरामल राजमल सुराना परिवार की बहु एवं हीराभाई चौधरी की बेटी हैं. उनका पारना आखा तीज को होगा.
उनके पारने के उपलक्ष्य में सुराना परिवार द्वारा दिनांक २३ अप्रैल, २०१२ को जयपुर के विद्याश्रम ऑडिटोरियम में एक भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है. मुंबई की प्रसिद्ध गायिका शीला सेठिया इस भक्ति संध्या में अपना सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगी. पारने के उपलक्ष्य में २४ अप्रैल को स्थानीय देराउर दादाबाड़ी में नावानू प्रकारी पूजा एवं साधर्मी वात्सल्य रखा गया है.
श्रीमती मीना सुराना के वर्षी तप के उपलक्ष्य में इस वर्ष सांगानेर के प्राचीन रिषभ देव स्वामी के मंदिर में चैत्री पूर्णिमा के अवसर पर भी सुराना परिवार की और से सिद्धाचल जी की पूजा एवं एवं साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया था.
Vardhaman Infotech
A leading IT company in JaipurRajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
No comments:
Post a Comment